Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक मोहम्मद आमीन✍️

The Muslim delegation from Indore met the Chief Minister.

इंदौर । शहर का़जी़ इंदौर अबुल रेहान फारूकी साहब के नेतृत्व में इंदौर का मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। विगत दिनों इंदौर में हुई अप्रिय घटनाओं एवं पूरे प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं तथा आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वालों वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवम निर्दोश लोगों के विरुद्ध की जा रही । कार्रवाईके संबंध में का़जी़ साहब के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उक्त संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उक्त संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल में शहर का़जी़ इंदौर अबुल रेहान फारूकी साहब के साथ मुख्य रूप से इस्लामिया करीमिया सोसायटी के सेक्रेटरी प्रोफेसर अब्दुल हलीम साहब, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष नासिर शाह साहब , मोहतमीम जामिया रियाजुल उलूम मौलाना मोहम्मद आरिफ बेग साहब मौजूद थे।



1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post