Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अकबर खान की रिपोर्ट
Raza Academy meets AAP leader Sanjay Singh.
मुंबई। मुबई से दिल्ली पहुंची रजा एकेडमी व मुस्लिम धर्मगुरु मोइन मियां ने आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात करके देश भर में ( हज़रत मोहम्मद ) प्रॉफिट मुहम्मद साहब और सभी धर्मो के धर्म व मज़हब के खिलाफ आए दिन होने वाली गुस्ताखी के खिलाफ कानून बने इसके लिए ऐक प्रस्ताव पार्लियामेंट में रखने को लेकर बात कही l इस मौके पर सईद नूरी ने बताया की देश में किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ और पैगंबर या देवी देवता के खिलाफ कोई भी किसी भी तरह की बदजुबानी या बेहुरमति करता है तो उसको कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिएं l मोइन मियां ने भी यही वात दोहराते हुवे बताया कि देश में सबसे जरूरी आपसी सौहार्द है सभी धर्मो का बराबर सम्मान होना चाहिएं देश की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए ऐसे लोगों पर लगाम लगानी ही चाहिएं जो लोग कभी भी किसी भी धर्म या पैगंबर या देवी देवताओं पर गलत कॉमेंट करते हैं ,जो की नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं, उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना ही चाहिएं ,और उसके लिए वा कायदा कानून बनना चाहिए।

 संजय सिंह ने सभी उलेमाओं का अपने बंगले पर स्वागत करते हुवे बैठक के दौरान साफ कहा की हमारे देश में जो संविधान है वो सभी धर्मों को एक साथ रहने और एकता पर जोर देने के लिए ही है पर कुछ लोग राजनीतिक फ़ायदे के लिए धार्मिक गुरुओं या ग्रंथों पर उल्टे सीधे बयान देकर नफरत फ़ैलाने का जो काम करते हैं उन पर वाकई लगाम लगाने की ज़रूरत है उन्होंने कहा में इस मुद्दे को जरूर पार्लियामेंट में उठाऊंगा और वाकायदा एक प्रस्ताव रखूंगा कि इस मुद्दे पर कानून बनाया जाए जिससे की कोई भी किसी भी धर्म पर या देवी देवताओं पर या पैगंबर पर गलत बयान देकर बच ना पाए ऐसे लोगों को कानून के माध्यम से सजा मिलनी ही चाहिए l इस मौके पर मुंबई से रजा अकेडमी से सईद नूरी और हज़रत मोइन मियां दिल्ली से सोसल एक्टिविस्ट हाजी आकिल, कमर अहमद रब्बानी, व बरेली आला हजरत खानकाह से भी उलेमा रहे मौजुद।


Post a Comment

Previous Post Next Post