Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Corona Warrior Award Ceremony Concluded, Expansion of National Human Rights and Women and Child Development Commission.

झाबुआ । झाबुआ जिले की ह्रदय स्थली कहे जाने वाला श्रगेश्वर महादेव धाम पर 1 अगस्त पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का विस्तारीकरण आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा महाकाल राजा का जलाभिषेक कर पुष्पमाला श्रीफल अर्पण कर आयोजन का श्रीगणेश किया। आयोजन के मुख्य अतिथि एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, बीएमओ श्री एम.एल. चोपड़ा, प्रदेश प्रभारी श्री कीर्तिश जैन, प्रदेशाध्यक्ष श्री मनीष कुमट (जैन), प्रदेश महासचिव श्री मोहनलाल पाटीदार, गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार, संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा, महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा जी मेड़ा,राजू जी मेड़ा का झाबुआ, धार, पेटलावद तहसील की ओर से पुष्पमाला, साफा श्रीफल, साल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।


इनको कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित

पेटलावद तहसील मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना काल में अपनी सराहनीय सेवा देने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता जी चोपड़ा के साथ जोड़े से कोरोना योद्धा के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने सम्मानित किया। इसके साथ ही पेटलावद एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार, एवं इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से छोटे-छोटे क्लीनिक वाले डॉक्टरों द्वारा जो सेवाएं दी गई उनको देखते हुए उन्हें भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महाकाल मित्र मंडल के नगर अध्यक्ष अजय अगास, पत्रकार आनंद सोलंकी, रमेश सोलंकी,गोपाला विश्वकर्मा,संजय व्यास, योगेश पंवार,चंद्रशेखर राठौर,बादल प्रजापत,राकेश लछेटा को पुष्प माला पहनाकर कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

    

इन्होंने की संगठन की सराहना

एसडीओपी सुश्री सोनू डावर ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बाद में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपका संगठन बढ़ी सक्रियता से कार्य कर रहा है वह कोरोना काल में भी आपके द्वारा कई सेवा कार्य किए गए जो अखबारों में आए दिन प्रकाशित होते हैं। साथ ही कहा कि आपको क्षेत्र में यदि मेरे जैसी कोई मदद लगे तो मुझे अवश्य बताइएगा मैं हर समय मदद के लिए तैयार रहूंगी। डा.एम.एल.चौपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने कोरोना काल में कई जरूरतमंद लोगों को मेडिसिन से लगाकर उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाने में कई सेवा कार्य किए हैं जो हमने देखे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में जो वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है उसमें भी इनकी सराहनीय भूमिका रही है इन्होंने घर-घर गली-गली पहुंचकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है। साथ ही कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है।


आयोजन के चलते श्रगेश्वर महादेव धाम पर पर स्थित बगीचे में एसडीओपी सोनू डावर, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट,प्रदेश महा सचिव मोहन लाल पाटीदार,महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मेड़ा,जिला प्रभारी श्रीमती गायत्री सेन,श्रीमती रेखा भूरिया,महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज,आनंद सोलंकी , रतन सिंगाड़ ने जाम,कदम,के पांच पौधे रोप कर उसे बड़ा करने का लक्ष भी बनाया। आयोजन का संचालन आनंद सोलंकी व चंद्रशेखर राठौर ने किया। आभार श्रीमती गायत्री सेन ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post