अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की हर खुशियों में शामिल होकर उन्हें कार्यालय पर भी मना कर उत्साहवर्धन करते रहते है। ऐसा ही एक अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने परिषद में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर वरिष्ठ कर्मचारी निलेश नागर के जन्मदिवस पर उन्हें सरप्राइज करते हुए उनका जन्मदिवस मनाया। निलेश नागर विगत दो दशक से नगर परिषद को सेवा दे रहे है। अपना कार्य पूजा की तरह करते हुए उन्होंने कभी इसे समय के बंधन में भी नही बंधा व हर समय अपनी उपलब्धता से सभी के काम को आसान किया है। उनके जन्मदिन अवसर पर बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, असगर अली पटवारी, मनीष जैन, सीएमओ अशोक चौहान, कैशियर शीतल जैन, जल प्रदाय व लेखा शाखा के विजय गिरी, जमादार टिटिया भाई, यशदीप अरोड़ा, अभिषेक कारीगर, गोपाल, ओम नागर आदि ने पुष्पमाला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान भी दी गई सेवाएं उल्लेखनीय है जिसके लिए भारतीय प्रेस आयोग ने अपने आगामी आयोजन में उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की। इस अवसर पर पवन नाहर, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, निरंजन भारद्वाज, अविनाश गिरी, राजेश डामर, शाहिद जैनब,राजू धानक, कादर शेख, कुलदीप वर्मा, राजेन्द्र राठौड़ आदि ने भी उन्हें जन्मदिवस की शुभकामना प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की।
Post a Comment