Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Nominated Mukesh Jain (Nakoda) as member of National Advisory Committee of CAT.

झाबुआ । भारत के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद जी असाटी, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल की सहमति एवमं प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी महेश माहेश्वरी की अनुशंसा पर झाबुआ जिलाध्यक्ष पद पर आसीन झाबुआ के जाने माने व्यापारी एवं अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवी मुकेश जैन ( नाकोड़ा ) को कैट ने एक और जिम्मेदारी सौपते हुए कैट की एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। कुल 25 सदस्यी कमेटी में अब झाबुआ का भी नाम जुड़ गया है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विराट पीतलिया ने बताया कि यह झाबुआ के लिये बड़े गौरव की बात है, नियुक्ति पर जिले मे हर्ष की लहर है।


 इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से ओम शर्मा , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, वरिष्ठ व्यापारी प्रवीण सुराणा , कॉन्ट्रेक्टर सुरेशचंद्र जैन ( पप्पू भैया), उद्योगपति ब्रजेन्द्र शर्मा चुन्नू भैया, विनोद बाफना , बबलू सकलेचा युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ,मनोज भाटी , जयंत सिंघल, अजय पोरवाल, प्रमोद भंडारी , भारत बाबेल, प्रदीप रुनवाल , राजकुमार गांधी, अशोक कटकानी, संजय मेहता थांदला से विश्वास सोनी , अमित शाह , अनिल भंसाली , आदि सभी प्रशंसकों ने बधाई दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post