Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Will collect the data of the deceased in the Corona pandemic and soon set the outline of the movement regarding inflation and heavy electricity bills

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक व उप ब्लॉक एवं युवा कांग्रेस शहर कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन महिला कांग्रेस सेवादल व अन्य मोर्चा संगठन के ब्लॉक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 महामारी मैं दिवंगत ओं की पंचायत व वार्ड स्तर पर जानकारी एकत्रित करने एवं मंडल म बूथ सेक्टर का पुनर्गठन कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया व समस्त पदाधिकारियों द्वारा एकमत होकर 4 प्रस्ताव पारित किए जो राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रेषित किए जाएंगे इस अवसर पर हाल ही में जिला पंचायत से सेवानिवृत्त हुए बापू सिंह भूरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उन्हें समस्त पदाधिकारियों द्वारा पुष्पा हारों से स्वागत किया कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहां की भाजपा सरकार कोरोना में हुए दिवंगत ओं के परिवारों के साथ खिलवाड़ कर रही है अभी तक उनके परिवार को मुआवजा राशि मिल जाना थी परंतु सरकार ने अभी तक राशि ही तय नहीं की महंगाई से आम आदमी आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है कांग्रेस जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी

पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा संविधान के साथ खिलवाड़ कर विगत वर्ष सरकार बनाई उसके बाद से अधिकारी कर्मचारी आम जनता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे वही विकास की गति को विराम दे दिया गया नित्य तुगलकी फरमान जारी कर आम जनता की जेबों में डाका डाला जा रहा है आने वाले समय में जनता भाजपा को जवाब दे देगी

जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने कहा की जनता जनार्दन विपक्ष पर ही भरोसा करती है जब सत्ता मैं बैठे सत्ताधारी जनता के आहित में कार्य करते हैं तो विपक्ष का ही कर्तव्य है की जनता की आवाज आंदोलन के माध्यम से सत्ता तक पहुंचाएं संगठन अगर मजबूत होगा तो हम आंदोलन के माध्यम सरकार की मनमर्जी पर विराम लगा सकते हैं शीघ्र ही ब्लॉक स्तर पर जिला स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली है जिसमें हमने अपनी ताकत इस गूंगी बहरी सरकार को बताना है

बैठक को कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुडिया मानसिंह मेडा कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर सेवादल जिला अध्यक्ष राय सिंह गहलोत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबर दिलीप भूरिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना विधानसभा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा ने भी संबोधित किया


इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वसीम सैयद पूर्व पार्षद मनीष व्यास सुरेंद्र ग रवाल ठाकुर रविंद्र सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष शायदा भाबर मालू डोडिया र सायरा बानो जितेंद्र शाह शीला मकवाना शीला भूरिया सरपंच तौलिया भाई माना डामोर कल सिंह गमार बाबू मे डा चैन सिंह डामोर कसना मेडा मिडल जवा सिंह भाबर पेमा भावर जनपद सदस्य अन सिंह म कना डामोर दीपू डोडिया र अब्दुल शेख भारू मावी राम सिंह भूरिया बापू सिंह भूरिया मित्तल गुन्र्दिया किलू भूरिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया व आभार प्रकट शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post