Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

District Prosecution Unit Indore welcomed the Home Minister.

इंदौर। माननीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के इंदौर आगमन पर दिनांक 09/07/2021 को रेसीडेन्सी कोठी पर जिला अभियोजन इकाई इंदौर द्वारा उनका स्वा्गत किया गया।


श्री मोहम्मद अकरम शेख जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर द्वारा बताया गया कि दिनांक 09/07/2021 को प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी के मॉं अहिल्या की नगरी इंदौर आगमन पर जिला अभियोजन इकाई इंदौर से श्री मोहम्मद अकरम शेख, डीपीओ इंदौर, श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म.प्र. लोक अभियोजन, श्रीमती ज्योति गुप्ता एडीपीओ, श्री चेतन नागर एडीपीओ, श्री नदीम अहमद एडीपीओ, श्री विक्रम राव बेन एडीपीओ, श्री अमित गोयल एडीपीओ, श्री अमोल टिकेकर एडीपीओ, श्री त्रिलोक सावनेर एडीपीओ, श्री शिवभान सिंह कुशवाह एडीपीओ, श्री अभिषेक जैन एडीपीओ, श्रीमती ज्योति तोमर एडीपीओ द्वारा रेसीडेन्सी कोठी पहुंचकर पुष्प गुच्छ से माननीय गृहमंत्री जी का स्वागत किया गया। 


जिला अभियोजन इकाई इंदौर द्वारा माननीय गृहमंत्री जी से निवेदन कर इस बावत् ज्ञापन दिया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में पदोन्‍नति पर रोक होने के कारण अभियोजन विभाग के अधिकारियों की पदोन्नति नहीं होने से एक उदासीनता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस प्रकार माननीय गृहमंत्री जी के आदेशानुसार पुलिस विभाग में पदनाम दिए जाकर प्रभार दिया गया है उसी प्रकार अभियोजन विभाग में भी पदनाम एवं प्रभार प्रदान किये जाने हेतु आदेश प्रदान करने बावत् निवेदन किया गया। साथ यह विश्वा्स भी दिलाया गया कि माननीय गृहमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन पीडि़त को त्वरित एवं उचित न्याय प्रदान कराने हेतु अग्रसर है तथा भविष्य में सफलता की नई उँचाइयों को छुएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post