Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The meeting of the General Council Management Committee of the Public Participation Committee of the Government Polytechnic College, Jhabua concluded.

झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद/प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में पोलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य गिरीश गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ से कलेक्टर महोदय का स्वागत किया। जनभागीदारी सामान्य परिषद की बैठक में उपस्थित सदस्य सांसद प्रतिनिधि अर्पित कटकानी, विधायक प्रतिनिधि वसीम सैय्यद, पूर्व छात्र प्रतिनिधि संजय शाह, पूर्व छात्र प्रतिनिधि शिल्पा सोलंकी, अभिभावक प्रतिनिधि जी.एस.सस्तिया, अभिभावक प्रतिनिधि नाकुसिंह डामोर, गिरीश गुप्ता, प्राचार्य शासकीय पोलीटेकनिक कॉलेज झाबुआ, उद्योग प्रतिनिधि एम.एस. ठाकुर उपस्थित थे एवं जनभागीदारी प्रबंध समिति के सदस्य प्राचार्य धार पोलीटेकनिक कॉलेज आयुक्त प्रतिनिधि डॉ. शशांक तिलवणकर, कार्यपालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग विजय सिंह पंवार, व्याख्याता विद्युत अमियराज चौहान, व्याख्याता गणित डॉ. प्रशांत तिलवणकर, प्राचार्य पॉलीटेकिनिक कॉलेज अलिराजपुर आरजीपीवी प्रतिनिधि बी.एस.जमरा, प्राचार्य पॉलीटेकनिक कॉलेज गिरीश गुप्ता, उद्योग प्रतिनिधि एम.एस.ठाकुर उपस्थित थे।


बैठक में जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद/प्रबंध समिति की बैठक विकास निधि के वर्ष 2021-22 में प्रस्तावित आय व्यय के प्रस्तावों का बजट अनुमोदन, संविदा व्याख्याताओं के नियमितिकरण, संविदा व्याख्याताओं को कैरियर एडवान्समेंट स्कीम के 7 प्रकरण, भर्ती नियम 2004 के अंतर्गत नियुक्त व्याख्याताओं के सातवा वेतनमान विकास निधि से विगत वर्षो में आय व्यय अंकेक्षण प्रतिवेदन,विकास निधि के अंकेक्षण हेतु चार्टेड एकाउंटेट का निर्धारण, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में 7 बिन्दुओं बजट 2021-22 रूपये 74.74 लाख विकास निधि के मद में कार्यवाही की जाना प्रस्तावित की गई।

बैठक के अन्त में प्राचार्य गिरीष गुप्ता द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post