अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । तहसील विधिक सेवा समिति जोबट जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आज तहसील न्यायालय परिसर जोबट में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 रक्त दाताओं 7 महिला 53 पपुरुषों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया न्यायालय कर्मचारी विधिक सेवा समिति के सदस्य, तहसील बार एसोसिएशन सदस्य, पुलिस विभाग के सदस्य एवं आम जनता द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया विशेष सहयोग ब्लड डोनेशन जोबट पुलिस विभाग जोबट एवं न्यायालय कर्मचारी द्वारा रहा जोबट जोबट न्यायालय के अपर जिला न्यायाधीश एस एम सिहंम द्वारा विशेष आवान किया गया कि रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान हमेशा देते रहे।
Post a Comment