Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से शाबीद मंसूरी की रिपोर्ट
Appeal made by the traffic police to the general public for vaccination to protect against covid Challan action taken on 31 vehicles 12250 ₹ summon fee was collected everyone is being advised not to drive at high speed
              
हरदा । दिनांक 10/07/21 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा संपूर्ण शहर में शहरवासियों से अनाउन्समेंट के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है| अनवरत राहगीरों और शहर वासियों से मास्क उचित तरीके से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त परिवार- जनों का टीकाकरण कराने हेतु अपील की गई | साथ ही आज 31 वाहनों पर व 2 बिना मास्क लगाये परिवहन करने वाले राहगीरों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 12250 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित, तीन सवारी , मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट,बिना PUC एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न वाले , एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं सभी वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने की समझाइश दी गई |शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया |संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ एस. आई. मोहन सिंह राजपूत,ए.एस.आई. बसंत चौधरी , प्र.आरक्षक- महेश शर्मा ,छारी जी,आरक्षक -अभिषेक साध एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|



Post a Comment

Previous Post Next Post