Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

After three days, the crowd at the vaccination center started again - 3500 doses will be taken at 21 centers.

थांदला । शासन प्रशासन के साथ जनता की समाजसेवियों की कोरोना संक्रमण से बचाव के रूप में वेक्सीन को लेकर चलाई जा रही जन जागृति का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आज जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल के सभी केंद्र पर प्रातः 8 बजे से भीड़ देखी जाने लगी है। थांदला ब्लॉक में 21 वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 3500 डोज लगाए जाएंगे वही नगर में कन्याशाला व वागड़िया फलिया स्कूल मात्र दो सेंटर होने से भारी भीड़ देखने को मिली जहॉ महज 220 - 220 डोज उपलब्ध हुए है जबकि ग्राम सेमलपाड़ा में ग्रामवासियों व समाजसेवी की मांग पर 500 डोज की मांग की गई थी जिसे स्थानीय प्रशासन ने पूरा किया। इधर कन्याशाला में अनेक लोग कम वैक्सीन उपलब्ध होने पर मायूस होकर घर जाते भी देखे गए तो कई के नम्बर भी तीन से चार बार चक्कर लगाने के बाद आ रहे है वही ऑफ लाइन पंजीयन की धीमी रफ्तार के चलते लोगो को तीन से चार घंटे में वैक्सिन लग रही है। लोगों में इसे लेकर रोष है वही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी संजय भाबर, प्रशांत उपाध्याय, पार्षद समर्थ उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव परमार सहित अनेक जन स्थानीय कन्याशाला पहुँचे जहाँ व्यवस्था में सुधार करवाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने तत्काल सेंटर पर लोगों को बैठने की व्यवस्था में सुधार करते हुए टेंट लगवाया व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई वही बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने नागरिकों की परेशानी दूर करने का आश्वासन देते हुए सभी को टोकन सिस्टम से बैठने की व्यवस्था की, उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू होने से व प्रथम, द्वितीय व युवाओं के एक ही स्थान पर एक साथ वैक्सिन लगने से व्यवस्था प्रभावित हुई है, वही बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने जल्द इसी स्थान पर एक सेंटर ओर शुरू करने की बात भी कही। बैठने की जिम्मेदार व्यवस्था में सुधार की बात कह रहे है।



Post a Comment

Previous Post Next Post