Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Mock drill is necessary for creating awareness among the villagers about the safety of petroleum pipeline... Collector Somesh Mishra.

झाबुआ । पेट्रोलियम पाइपलाइन की सुरक्षा के प्रति ग्रामिणों में जागरुकता व सावधानी को ध्यान में रखते हुए ग्रामिण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन करना आवश्यक है, कृषि कार्य के लिए पाइपलाइन के आसपास कोई भी खनन कार्य करना आवश्यक है तो कृषक संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें साथ ही भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन वार्षिक विधि पूर्वक होना चाहिए। यह बात जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा राष्ट्रीय महत्व की अत्यंत ज्वलंनशील कच्चे तेल की वाडीनार-बीना क्रूड आयल पाइपलाइन पर ग्राम रलियावन तहसील पेटलावद के जनविहिन क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की सुरक्षा तैयारियों की जांच हेतु कि गई आफ साईड माॅक ड्रील के अवसर पर कही।


23 जूलाई को भारत ओमान रिफाईनरीज लि. द्वारा लेवल 1, 2, 3 की आफ साईड माॅक ड्रील का आयोजन किया गया था, जिसमें कंपनी द्वारा आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारीयों का प्रदर्शन किया। इस माॅकड्रिल में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनू डावर, एसडीएम पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार पेटलावद जितेन्द्र अलावा, बीपीसीएल सुनिल कांबले, सिनियर मेनेजर आरओयू कुणाल चव्हाण, सीनियर मैनेजर आपरेशन मालदे लगारिया, सीनियर मैनेजर मेकेनिकल हेमंत जोशी, मेनेजर एवं आर ओ यू अधिकारी अशोक कुमार, निखिल चतुर्वेदी, महेश विटेकर, रत्नदीप क्षीरसागर, कंट्रोल रुम अधिकारी अनिल कुमार, बीओआरएल मेंटेनेस टीम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, डाॅक्टर, गेल (इंडिया) लि. के जी.एम. शशांक शावरेकर एवं उनकी टीम, जी.एम., स्थानिय थाना प्रभारी, ग्राम सरपंच एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पाइपलाइन सुरक्षाकर्मी कंपनी के अधिकारी व ग्रामिणजन उपस्थित थे।


माॅक ड्रिल के पश्चात सभी अतिथियों ने अपना अनुभव एवं महात्वपूर्ण सुझाव दिए। एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा कि ग्रामिणों में पाइपलाइन के लिए जागृति लाना आवश्यक है एवं प्रभावित भूमि के राजस्व अभिलेखों में भी पाइपलाइन की जानकारी होना चाहिए। एसडीओपी सुश्री सोनू डावर हमारे लिए यह एक नया अनुभव है, हम ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रत्नदीप क्षीरसागर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post