अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोरभाई भंडारीजी पुणे (महाराष्ट्र) ने मध्यप्रदेश प्रभारी श्री प्रदीप जैन की अनुसंशा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष एवं न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष - शैतानमल कुमट (जैन) को मध्यप्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। व मध्यप्रदेश मे संगठन को विस्तार करने की जानकारी दी। श्री मनीष कुमट (जैन) को सोशल मिडिया फाउंडेशन मध्यप्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजेश नाहर,गजेंद्र जैन ,हेमचंद झाझरी ,राजकुमार पाटोदी , अशोक बड़जात्या ,आज़ाद जैन , गौतम जैन,अमित कासलीवाल,कमलेश कासलीवाल,सुशील पंडिया ,नवीन गोधा,प्रदीप बड़जात्या, केलाश लुहाड़िया,डी के जैन, दीपांशु जैन, अनिल लालावत, सत्येंद्रसिंह चौहान,यशवंत भंडारी,योगेंद्र नाहर,निलेश भानपुरिया,अली असगर बोहरा,सुनील मालवीय,पवन नाहर,कीर्तिश जैन,रेखा भूरिया, दौलत गोलानी,केशव ठाकुर,महेश जैन राणापुर, नावेद रजा,संजय व्यास, गोपाल विश्वकर्मा, राकेश लछेटा आदि ने बधाई दी।
Post a Comment