अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । कहते हैं अगर इमानदारी से कोई भी प्रयास किया जाए एक न एक दिन में पूरी तरह से सफल होता है कोई भी प्रयास जब बहुत अधिक परिश्रम से सफल होता है तो लोग उसकी सराहना भी करते दिखाई देते है.चाहे मेघनगर के एसडीएम हो , बीएमओ हो , मेडिकल स्टाफ हो ,तहसीलदार हो , नायब तहसीलदार हो , मेघनगर थाना प्रभारी हो , सीएमओ हो या फिर और कोई और अधिकारी मेघनगर विकासखण्ड में जिस तरह से छोटे-छोटे ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन को लेकर विकासखण्ड के सारे अधिकारी खाटला बैठक , जागरूकता रैली , घर-घर संपर्क और अन्य सार्वजनिक जगहों पर ग्रामीणों के साथ बात करते दिखाई देते हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही होगी. अधिकारियों की समझाइश के बाद अब ग्रामीण लोग भी अफवाहों से दूर रहकर टीकाकरण के लिए पहुँच रहे है. गुरुवार को मेघनगर विकासखण्ड के लिए 1700 टीको का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन इस लक्ष्य पर लोगो का उत्साह भारी पड़ गया और पूरे मेघनगर विकासखण्ड में गुरुवार देर शाम तक 3265 टीके लगा दिए गए. सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला विकासखण्ड के छोटे से गाँव नौगाँवा में यहाँ पर ग्रामीणों शिक्षकों और विकास खंड के अधिकारियों के प्रयासों से 130 टीके के लक्ष्य पर ग्रामीणों ने 500 से अधिक टीके लगवा कर जिले में टीकाकरण जागरूकता पर एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया. इसमें क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया , बीएमओ मेघनगर डॉ शैलेक्षी वर्मा , एसडीएम श्री गर्ग , सीईओ वीरेेंद्र सिंह रावत, तहसीलदार हर्षल बहरानी नायब तहसीलदार अजय चौहान,सीएमओ मेघनगर श्री डाबर , मेडिकल स्टाफ, शासकीय और राजस्व अधिकारियों केे साथ संकुल प्राचार्य मनीष पालीवाल, टीकाकरण टीम की श्रीमती ललिता भूरिया , शकुंतला भुरा, उप स्वास्थ्य के सभी आशा कार्यकर्ता सहयोगी वेरी फायर कार्यकर्ता कमलेश यादव, सुमित्रा मेडा मेघनगर, बीपीएम अनिल बिलवाल, एलएमवी धापू मनसारे और जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा ।
Post a Comment