Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Dr. Narottam Mishra, Minister for Home, Jail, Parliamentary Affairs, Law Legislative Affairs Department, MP. On one day Jhabua tour of the government.

झाबुआ । मध्य प्रदेश के मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग, म.प्र.शासन माननीय डॉ. नरोत्त्तम मिश्रा का दौरा कार्यक्रम दिनांक 30 जून, 2021 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे भोपाल से प्रस्थान झाबुआ के लिये (हेलीकॉप्टर), प्रातः 10ः15 बजे झाबुआ आगमन एवं सर्कीट हाउस के लिये प्रस्थान (कार द्वारा), प्रातः 10ः25 बजे झाबुआ जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक (सर्किट हाउस) झाबुआ प्रातः10ः40 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेट करेंगे (सर्किट हाउस), प्रातः 10ः55 बजे नवनिर्मित पुलिस आवास के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11ः15 बजे झाबुआ से प्रस्थान भोपाल के लिये (हेलीकॉप्टर), दोपहर 12ः45 बजे भोपाल आगमन एवं निवास के लिये प्रस्थान करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post