संपादक -: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । हज़रत नियाज़ अली सरकार के हजारों चाहने वालो ने उर्स के मौके पर ज़ियारत की और दुआएं खास की गई। इस मुक़्क़दस मौके पर खजराना स्थित नाहरशाहवली सरकार से सूफ़ी इदरीस बाबा, बबलू बाबा मलंग,मंजूर बेग़,चादर लेकर आये । फ़ातिया पढ़ने के बाद नियाज़ अली सरकार की बारगाह में चादर पेश की गई । जिसके बाद देश-दुनिया मे अमन चैन कायम रखने, कोरोना बीमारी के खत्म होने, आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआएँ खास हुई । हज़रत नियाज़ अली सरकार के चाहने वाले सभी धर्मों के लोग देशभर से उर्स के मौके पर आते है किंतु कोरोना के चलते सामान्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जियारत करने आये जायरीनों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया ।
दरगाह कमेटी के सदर आसिफ मुल्तानी ने बताया कि हज़रत नियाज़ अली सरकार के उर्स पर अलग अलग धर्मों के लोगो ने उपस्थित होकर हाजरी लगाई, हार-फूल, चादर आदि पेश किया । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया। इस मौके पर पत्रकार प्रितेश जैन,पत्रकार आरिफ़ बरकाती ,पत्रकार जहीन गौरी, गोलू शेख,इलियास खान मौजूद थे ।
Post a Comment