अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
अपना रक्त रोड को नहीं रोटरी को दे - कलेक्टर मिश्रा
जरूरत के वक्त रक्तदान ही सबसे बड़ा दान - एसपी गुप्ता
मेघनगर। रोटरी क्लब अपना के संयोजन में एक निजी होटल में रक्तदान महादान का आयोजन प्रतिज्ञा महोत्सव के रूप में किया गया उकत एतिहासिक कार्यक्रम में 111लक्षित रक्तदान था। नगर सहित आसपास के रंभापुर मांडली खच्चरटोडी बेरावली अतरवेलिया अगराल से युवा जन महिला पुरूष ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया । विशिष्ट आयोजन में मुख्य अतिथि कलेक्टर सौमेश मिश्रा। एसपी आषुतोष गुप्ता थे।मचासीन अतिथि में रोटरी क्लब की इंदौर से पधारी गवर्नर डाक्टर रिंकू जोशी।ब्लाक मेडिकल अफिशर शेलेसी वर्मा एवं रोटरी सदस्य लाटरी से चयनित कांतिलाल नीमा थे।रोटरी क्लब के सकल्प सूत्र वाचन महेश प्रजापति ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष निलेश भानपुरिया सेवा कार्य की आगामी रूपरेखा भी प्रस्तुत की। संस्थापक भरत मिस्त्री ने स्थापना से अब तक का विस्तार बताया समारोह मैं कोर्ट की दूसरी लहर में मानवता का संदेश देते हुए जिन रक्तदाताओ ने अपना रक्त दूसरे मानव को दिय व डाक्टर विनोद नायक एवं वरिष्ठ रक्तदाता प्रेम लता मारू को कलेक्टर के हाथों सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में हास्य कविता के स्वर देवास से आमंत्रित कवि कुलदीप रंगीला ने बिखेरे। कविता में परिचय ओजस्वी कवि निसार पठान रंभापुरी ने दिया। अपने संक्षेप उद्बोधन में श्री मिश्रा ने आयोजन की सराहना की कहा मानव सेवा के कार्य ही इतिहास रचते है। रोटरी क्लब की कोराना काल में सेवा की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए रक्तदान को समय की ज़रूरत व सच्ची सेवा बताया। एस पी श्री गुप्ता ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा सम है आपने युवाओं को ऐसे कार्य हेतु सतत् प्रेरक बताया। डॉ रिंकू जोशी ने महिला शक्ति की भुमिका व शिक्षा की जागरूकता पर प्रकाश डाला।। संचालन रोटरीयन विनोद बाफना ने किया उक्त आयोजन में इदोर से रोटेरियन श्री बहादुर सिंह चोहान श्री जोशी झाबुआ रोटरी क्लब यशवंत भंडारी सहित एसडीएम श्री एल एन गर्ग सीएमओ विकास डाबर नयाब तहसीलदार अजय चौहान,। उत्कृष्ट प्रिंसीपल एन एस नायक डॉ. किशोर पडवाल समस्त रोटेरियन नगर के गणमान्य जन व पत्रकार उपस्थित रहे। रक्तदान कार्य में पंजीकरण में सहयोग रोटरीयन महिला मंडल की आरती भानपु रिया श्रीमति प्रजापति श्रीमति मिस्त्री श्रीमति कुसुम सोलंकी श्रीमति खंडेलवाल व अर्चना सोलंकी एवं शिवानी रांका का योगदान रहा। रक्तदान पर उपहार स्वरूप छाता व सर्टिफिकेट भी दिए गये। संपूर्ण आयोजन देर शाम तक चलता रहा साथ ही अगले कार्य जिसमें की 1111 पौधों का वृक्षारोपण होना है उसके बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई आभार महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना।
Post a Comment