अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत आज वैश्य महासम्मेलन म.प्र.जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया व संभागीय अध्यक्ष विनोद जी बाफना, जिला महामंत्री बबलू सकलेचा, युवा इकाई जिलाध्यक्ष पूर्वेश कटारिया पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व एडिशनल एस.पी वास्कले को कोरोना काल मे जिले भर के पुलिसकर्मी जो लगातार दिन रात प्रत्येक शहर - ग्राम में सेवा करते हुए ड्यूटी निभा रहे है उनके लिए लगभग 35000₹ के 1600 पैकेट फ्रुटोलाइट (ओ.आर.एस. पाउच) व 1750 पानी की बोटल भेट करी जिससे वो डिहाइड्रेशन से बचे व उनका इम्युनिटी पावर बना रहे, साथ ही बुनियादी शाला में वेक्सिनेशन सेंटर पर जाकर युवाओ को वेक्सीन के लिए बुलाया, प्रेरित किया व आज नर्स दिवस होने से वहाँ उपस्तिथ नर्सो व अन्य कर्मचारियों, कोरोना कील अभियान सेंटर पर भी जाकर उनका का सम्मान किया व उन्हे धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुकेश जैन(हीरो होंडा),प्रवीण सुराणा, विश्वास सोनी,निर्मल अग्रवाल,पूर्वेश कटारिया (जिलाध्यक्ष युवा इकाई),अजय पोरवाल(जिला प्रभारी युवा इकाई),अमित जैन,नाना राठौर, प्रकाश चौहान, सुरेंद् गाड़रिया (TI झाबुआ) एवम समस्त वैश्य महासम्मेलन के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
Post a Comment