अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । दाऊदी बोहरा समाज मेघनगर द्वारा बुधवार के रोज देश में चल रही महामारी के कारण ईद के अवसर पर सादगी से ईद मनाते हुए साथ ही सरकार के आदेश अनुसार कोविड-19 का टीका भी लगवाया बोहरा समाज मेघनगर के अध्यक्ष अली असगर बोहरा द्वारा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा से चर्चा कर मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मीनारायण गर्ग के मार्गदर्शन में सभी समाज जनों ने बुधवार के रोज स्थानीय कन्या शाला परिसर पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवाया इस अवसर पर रोटरी क्लब के गवर्नर भरत भाई मिस्त्री रोटरी क्लब 2021 - 2022 के अध्यक्ष निलेश जी भानपुरिया रोटरी क्लब के पटवारी साहब व बोहरा समाज के रमजान की खिदमत पर आए हुए मुल्ला हुजेफा भाई काकोशी वाला की उपस्थिति में टीकाकरण करवाया गया इस अवसर पर बोहरा समाज के खोजेमा भाई, युसूफ भाई, अली असगर भाई, बुरहानुद्दीन भाई, युसुफ भाई, मुस्तनसिर भाई, बुरहान भाई समाज की महिलाएं भी उपस्थित थी।
Post a Comment