Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Thandla ABVP Corona Free Campaign are bringing public awareness to young remote villagers

थांदला । गांवों में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की थांदला इकाई ने 11 मई से गांवों में "कोरोना मुक्ति अभियान" का शुरु किया। इस अभियान के माध्यम से अभाविप के 5-5 कार्यकर्ताओं की टोली थांदला मेघनगर पलवाड़ की सीमा से लगे अलग-अलग गांव में पहुंच रही है। वहां के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी स्क्रीनिंग करने का कार्य किया जा रहा है।एबीवीपी के तहसील प्रमुख कैलाश निनामा ने बताया कि वे कोरोना संदिग्ध लोगो को निषुल्क दवाई वितरित भी कर रहे है । ऐसे लोगों की सूचना ग्राम सचिव को दी गई। ताकि उन्हें होम आइसोलेशन होने व ग्राम पंचायत में बने कोविड सेंटर में कवारेंटिंन होने के लिए प्रेरित किया गयाा। उक्त टोली द्वारा ग्रामीण जनों को वैक्सीन लगवाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। आगे निनामा ने बताया कि अभियान के तहत 100 ग्रामो से अधिक गाँवों तक पहुंचने का लक्ष्य लिया है।उक्त अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत सजेली तेजा भीमजी ग्राम पंचायत सजेली सुरजी मोगजी से की जिसमें कोरोना मुक्ति अभियान थांदला तहसील प्रमुख कैलाश निनामा सह प्रमुख हरिओम अजरावनिया,सुनील डामोर, रमेश हूवर, विजेश मावी आदि कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post