अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर के 10 वर्ष के अमन शेख पिता साजिद शेख ने अभी तक 28 रोजे पूरे रखें इस नन्हे मासूम बच्चे ने इतनी तेज गर्मी में भी अल्लाह को राजी करने के लिए पूरे रोजे रखे हमारे संवाददाता ने जब इस बच्चे से बात की तो उसने बताया कि मैं रोजे रखकर अल्लाह की इबादत कर रहा हूं एवं शहरी के वक्त एवं रोजे इफ्तार खोलने के वक्त दोनों टाइम अल्लाह से एक ही दुआ कर रहा हूं कि अल्लाह ताला हमारे हिंदुस्तान में जो यह बीमारी चल रही है इसे पूरी तरह से खत्म कर दें एवं सभी की हिफाजत फरमाएं इस प्रकार दोनों वक्त में यह दुआ अपने रब से मांग रहा हूं इस नन्हे मासूम बच्चे की हिम्मत की दात देना चाहिए उसके दादा शहजाद शेख से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा पोता अपनी मर्जी से अभी तक के 28 रोजे रख लिए हैं यह कारनामा हमारे शेख परिवार में एक मिसाल है शेख परिवार के इस नन्हे बच्चे ने अभी तक के पूरे रोजे रखे मेरा मालिक इसकी हिफाजत फरमाए आमीन।
Post a Comment