Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Womans Press Club, MP's new executive announced, Sheetal Roy re-elected president.

भोपाल। वुमंस प्रेस क्लब म.प्र. की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिंग में सुश्री शीतल रॉय को दोबारा अध्यक्ष चुना।इस कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्षों का रहेगा। इस टीम में मार्गदर्शक पुष्पा शर्मा,धार, संरक्षक रचना जौहरी इंदौर, सरिता शर्मा इंदौर, आरती शर्मा भोपाल रहेंगे तथा उपाध्यक्ष पियूषा भार्गव इंदौर, नीलेश रघुवंशी, भोपाल, सारिका श्रीवास्तव, छिन्दवाड़ा, रानी भारती जबलपुर, एकता शर्मा धार एवं महासचिव, अंकिता जोशी इंदौर, ऋतु साहू भोपाल व कोषाध्यक्ष शिखा अर्पण जैन इंदौर, प्रदेश समन्वयक अंतिमा विश्वकर्मा भोपाल होंगी। 


इनके अतिरिक्त बतौर कार्यकारिणी सदस्य दीपा वंजानी इंदौर, संध्या परिहार इंदौर, लवीना फ्रांसिस इंदौर, सीमा शर्मा इंदौर, कविता मण्डवे ग्वालियर, गौरी बालापुरे पद्धम बैतूल, कीर्ति सिंह इन्दौर, दीपिका जोशी इंदौर, कोमल पुरोहित इंदौर, वंदना तिवारी कटनी, उषा सिकरवार मुरैना निर्वाचित हुए। वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के त्रिवर्षीय निर्वाचन में शीतल रॉय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने शहर के प्रबुद्धजनों , पत्रकारों ने बधाईयाँ प्रेषित की।



Post a Comment

Previous Post Next Post