Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

In the meeting of the Crisis Management, the minister and the collector in-charge gave the indication of opening of the market in the district from Monday.

झाबुआ । झाबुआ जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिली है पॉजिटिव रेट भी 1% से कम पाया गया । इसी कडी मे रविवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई । पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना संक्रमण के चलते जिले भर में कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे जिले वासीयो को जिला प्रशासन राहत देने जा रहा है जिले को धीरे-धीरे जिले को खोलने की तैयारी है। बैठक में चर्चा के दौरान कलेक्टर और प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने साफ तौर पर संकेत देते हुए कहा प्रदेश में 1% से कम पॉजिटिव मरीजों में , 5 जिलो में ,झाबुआ जिला भी है और इसी को देखते हुए अब धीरे धीरे.झाबुआ जिले को खोला जायेगा । बैठक में चर्चा के दौरान यह संकेत दिए कि कल सोमवार से 24 से 31 मई तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक सम्पूर्ण जिले में सभी दुकानें खोली जा सकती हैं, इसमे होटल व्यवसायियों को छूट नही मिली है, उन्हें होम डिलवरी ही देना होगी। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आदेश जारी नही किया है। जल्द ही वे आदेश जारी कर सकते है। गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस रोकने के लिए 31 तारीख तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है।




Post a Comment

Previous Post Next Post