अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावादा । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण जैसे तैसे कम होते नजर आया। वह झकनावदा नगर में भी भयावह स्थिति से जैसे तैसे निजात होते नजर आ रही है उसी क्रम में नगर के कुछ व्यापारी अपनी आधी शटर खोलकर ग्राहकों को भीड़ एकत्रित कर सामान देते नजर आ रहे थे। उसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनू डावर के मार्गदर्शन में झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी अपने निजी चार पहिया वाहन से नगर भ्रमण पर निकले व लाउडस्पीकर के माध्यम से समस्त व्यापारियों को सूचना दी कि जो भी व्यापारी अपनी आधी सटर उठा कर सामान बेचते पाया गया या भीड़ एकत्रित करते पाया गया तो कोरोना प्रोटोकाल उल्लंघन के तहत उस पर सख्त कार्यवाही के साथ चालान बनाया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के तहत एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
Post a Comment