Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

To fight the Corona epidemic, the Bohra society provided 4 lakh 18 thousand rupees to the collector Somesh Mishra.

थांदला । बोहरा समाजजन हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में बोहरा समाज के धर्मगुरु डाक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने प्रोजेक्ट राइज के माध्यम से कलेक्टर सोमेश मिश्रा को 4 लाख 18 हजार रुपए की राशि समाजजनों द्वारा भेंट की गई। धर्मगुरु डॉ.सैयदना साहब का उद्देश्य है कि हिंदुस्तान समेत विश्व के जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी में उक्त राशि मानव समाज व कल्याण के लिए खर्च की जाए। इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों आमिल शेख अली हुसैन भाई खेड़ीवाला, शेख हैदर भाई कल्याणपुरा, मुल्ला मुर्तुजा भाई कल्याणपुरा वाला, शेख मुफज्जल भाई कल्याणपुरा, शेख अली हुसैन भाई नाकेदार, मुल्ला अली असगर भाई खेड़ीवाला, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय भी मौजूद थे। बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब विपरीत परिस्थितियों में भी एवं विभिन्न आपदाओं के समय शासन प्रशासन एवं जनता को हमेशा सहयोग प्रदान करते रहते है ।धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब द्वारा बोहरा समाज को वैक्सीनेशन करवाने के लिए समाज को हिदायत दी गई ।उनकी हिदायत एवम प्रेरणा से बोहरा समाज के द्वारा 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा लिया गया है। धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब एवं बोहरा समाज थांदला द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसके लिए जिलाधीश सोमेश मिश्रा द्वारा बोहरा समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोहरा समाज द्वारा दी गई इस राशि को निश्चित ही समाज के सभी वर्गों के उत्थान में एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में निश्चित ही मदद मिलेगी। बोहरा समाज के धर्मगुरु डाक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने प्रोजेक्ट राइज के माध्यम से सेवा कार्य में भारत में ही नहीं बल्कि जिस देश मे भी मदद की जरूरत होती है संस्था के माध्यम से सेवा कार्य किया जाता है । उक्त जानकारी दाऊदी बोहरा समाज मेघनगर अध्यक्ष वालीमुल्ला अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post