Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The administration is fully cooperating in prevention of corona… Nahar.

झाबुआ । कोरोना वायरस का प्रकोप देश सहित मध्यप्रदेश एवं झाबुआ जिले में भी तेजी से बढ़ गया था। इससे रोकथाम के लिए आवश्यक उपायो और भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन अभियान एवं मास्क वितरण अभियान में नवकार संयोजक एवं जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर द्वारा शासन को सहयोग प्रदान करते हुए व्हाट्सएप के लगभग 60 ग्रुप में और फेसबुक पर लोगो को संदेश भेज कर पिछले 2 माह से जागरूक किया जा रहा है ।नाहर ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 2 माह में 1200 मास्क स्वयं के खर्चे से बनवाकर एवं 500 मास्क जिला चिकित्सालय के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके पास मास्क नही है उन्हें बाटे जा चुके है ।नाहर ने बताया कि उनके द्वारा लोकडाउन के पालन के साथ ही कोविड के नियमो में मास्क की अनिवार्यता 2 गज दूरी ओर सेनेटाइजर की उपयोगिता एवम कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन संबंधी मैसेज पिछ्ले 2 माह से हर 5 वे दिन सोशल मिडिया पर पोस्ट किए जा रहे है ।जिसे काफी सराहना भी मिल रही है और लोग प्रेरित हो रहे है । नाहर की प्रेरणा से अभी तक 45 + उम्र के 200 व्यक्तियों ने टीकाकारण करवाया है ।इसके साथ ही 5 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को भी टिका लगाने के केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार ने टिका लगाने के आदेश जारी कर दिए है ।1 मई से इसका प्रचार प्रसार भी उनके द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों से किया जा रहा है ।नाहर के जनहित में किये जा रहे इस कार्य की सांसद श्री गुमान सिंह डामोर,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ,समाज सेवी यशवंत जी भंडारी , जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा, जिला पंचायत सी. ओ. श्री सिद्धार्थ जी जैन , पी. आर. ओ. श्री बी.एस. रावत एवं प्रभारी पी. आर. ओ. श्री सुधीर सिंह जी कुशवाह ने नाहर के देशहित एवं समाज हित मे किये गए इस कार्य की सराहना की है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post