अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया एक मात्र ऐसे विधायक है जो विगत 2 वर्षों से ग्रीष्मकालीन समय में क्षेत्र की जनता को टैंकरों के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी सप्लाय कर रहे है। उनके द्वारा विगत दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में पानी का टैंकर व शव वाहन देने की घोषणा की गई थी उसमें से एक वादा पूरा करते हुए आज विधायक ने थांदला सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के पीने के पानी की समस्या को दूर करने हेतु विधायक निधि से पानी का टैंकर प्रदान किया। विधायक ने कहा कि पूर्व में उन्होंने सिविल अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं के लिए 5 लाख रुपये भी दिए है वही आने वाले समय में एम्बुलेंस, शव वाहन तथा डिजिटल एक्सरे मशीन की समस्या को प्राथमिकता से हल करना है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुविधाओं से बेहतर बन जायेगा फिर किसी को महंगा ईलाज कराने बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेश जैन (काऊ), पार्षद युवा नेता कमालुद्दीन शेख, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर भाबर, बीएमओ अनिल चौहान, डॉ मनिष दुबे, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष रुसमाल मेडा, उपाध्यक्ष शहादत खान जिला सचिव मसुल भूरिया सरपंच जयसिंह, उदयसिंह डामोर, छतरियां भाबर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment