Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोट

Khabar Bhadas provided sanitation for humanitarian purposes.

इन्दौर । भाषा एवं मानव मात्र की सेवा के लिए संकल्पित मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रकल्प सेवा सर्वोपरि को ख़बर भड़ास एवं दैनिक लोकहित ख़बर के प्रधान संपादक जगदीश जोशी 'प्रचण्ड' द्वारा 125 बोतल (100ML) सेनेटाइज़र वितरण के लिए उपलब्ध करवाया गया।


मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'कोरोना से जहाँ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है, ऐसे दौर में ग़रीब एवं ज़रूरतमंद लोगों के लिए जगदीश जोशी प्रचण्ड द्वारा सेनेटाइज़र उपलब्ध करवा कर सहायता प्रदान की गई, जिसका सेवा सर्वोपरि प्रकल्प के साथी कोरोना सुरक्षा किट बनाकर लोगों को उपलब्ध करवाएँगे।' इसी के साथ, डॉ. जैन ने श्री जोशी एवं उनकी टीम का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रकल्प के संयोजक अमित जैन मौलिक, गणतंत्र ओजस्वी, भावना शर्मा, डॉ. नीना जोशी, शिखा जैन के द्वारा जगदीश जोशी, चेतन जोशी सहित ख़बर भड़ास का आभार व्यक्त किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post