अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । झाबुआ जिले की प्रसिद्ध ह्रदय स्थली श्रगेश्वर महादेव धाम पर 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष हजारों भक्तों का दर्शन एवं माही स्नान के लिए ताता लगता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार श्रगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज ने भक्तों से अपील की थी कि पांच दिवसीय श्रगेश्वर महादेव प्रदर्शन स्नान प्रति बंधित रहेगा। जिसके बाद भी वहां महादेव के भक्तों की आस्था उन्हें वहां दर्शन लाभ लेने को मजबूर करती है उसी को देखते हुए। पेटलावद एस डी एम शिशिर गेमावत एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, पेटलावद टीआई तेजमल पवार अपने प्रशासनिक अमले के साथ 25 मई को श्रगेश्वर महादेव धाम पहुंचे एवं वहां पहुंच कर माही नदी एवं मंदिर का जायजा लिया एवं महंत श्री से आशीर्वाद प्राप्त कर उन से चर्चा की कि कल यहां किसी प्रकार से कोई भीड़ भाड़ एकत्रित ना हो आप भक्तों से अपील करें। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी पटवारी गिरदावर, कोटवार एवं पुलिस बल की ड्युटी लगाई गई। ताकि धाम पर कोई कोरोना प्रोटोकाल का उलंघन ना हो। और कोरोना संक्रमण फैलने से बचा जा सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वर्मा,पटवारी मलजी डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही महंत श्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भक्तो तक हमारी ओर से एक छोटी सी यह अपील पहुंचेगी जो भी धाम से जुड़े भक्त हैं वह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने-अपने घरों से ही पूजन पाठ करें जिससे कोरोना महामारी को रोकने में एक बड़ी सफलता मिलेगी। इसके साथ ही धार जिले की पुलिस एवं प्रशासन ने भी धार जिले की सीमा पर बेरी गेट लगाकर उक्त मार्ग को बंद कर दिया वह जनता को समझाइश दी जा रही है कि आप अपने अपने घरों से अपनी आस्था अनुसार तीर्थ दर्शन पूजन पाठ करें।
Post a Comment