अग्रि भारत समाचार से कोस्टुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । सोमवार को नगर के लिए बड़ा विचित्र दिन शुरू हुआ कल जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी द्वारा झाबुआ जिले मैं कुछ शर्तों और नियमों के साथ लॉकडाउन हटाया गया और पिछले डेढ़ माह से बंद बाजार को खोलने की सुबह 8:00 से 3:00 बजे तक की छूट दी गई लेकिन आदेश के अंदर रेड जोन एरिया नहीं खोले जाने जैसी बातें भी कहीं गई थी काकनवानीें भी रेड झोन होने से काकनवानी को खोलने की परमिशन नहीं थी फिर भी इसके बारे में कोई जानकारी यहां के दुकानदारों को शासन द्वारा प्राप्त नहीं हुई जिसके चलते संपूर्ण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकाने प्रातः ही खोल ली लेकिन लगभग 11:00 बजे के आसपास पुनः कोटवार और ग्राम पटवारी के द्वारा सूचना दी गई के जिन्होंने भी अपनी अपनी दुकाने खोली है वे तुरंत ही बंद कर दें एवं दिनांक 31 तक बंद रखें किसी की समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था कि क्यों बंद करवाई जा रही है पूछने पर सारी स्थिति का पता चला और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी लेकिन दुकानदारों में रेड जोन को लेकर संकोच बना हुआ है क्योंकि उनका कहना है कि हमारा क्षेत्र रेड जोन नहीं है है हमें व्यवसाय करने की छूट प्रदान की जाना चाहिए रेड जोन संबंधित जानकारी के लिए हमारे संवाददाता द्वारा एसडीएम ज्योति परस्ते एवं पटवारी गोविंद नायक से चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले के काकनवानी परवलिया खवासा कुकड़ी पाड़ा वर्तमान में रेड जोन एरिया है इन्हें 31 मई तक नहीं खोला जाएगा इन हिस्सों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जावेगा।
Post a Comment