अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिला भारतीय जनता पार्टी झाबुआ जिले के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा कोरोना वैरियंट को चाईना की बजाय इंडियन बताने और एक कथित वीडियों में आग लगाने वाले बयान को लेकर सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पूर्व सीएम के खिलाफ एक शिकायती आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरीया को सौंपते तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
आवेदन देने वालो में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दोलत भावसार पूर्व भाजपा जिलाध्यक् मनोहर सेठिया ओमप्रकाश शर्मा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर पूर्व विधायक शांति लाल बीलवालबीलवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया श्यामा जी ताहेड़ सत्येंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक राजमलजी पडियार राजा ठाकुर बबलू सकलेचा अमरु डामोर नाना राठौड़ हरु भुरीया राज थापा बहादुर हटिला आदि भाजपा नेता एवं कायकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment