Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Collector and Superintendent of Police reached Krishna phoscem Limited Company in Industrial Area Meghnagar AKVN

झाबुआ । जिले में लगभग चार सौ करोड़ के डीएपी खाद का प्लांट कृष्णा  फास्कैम लिमिटेड कंपनी  मेघनगर में आ रहा है। बुधवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता अवलोकन के लिए यहां पहुंचे एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल दुबे से इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी होगी। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  आकाश सिंह, तहसीलदार  हर्षल बेहरानी, नायब तहसीलदार  अजय चौहान, सीएमओ  विकास डावर, जनपद पंचायत सीईओ  वीरेंद्र सिंह रावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित 




Post a Comment

Previous Post Next Post