अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा , पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा में एंबुलेंस लेकर अचानक पहुंचे I यहां का स्टाफ इससे आश्चर्यचकित था l लगता है ऐसे संवेदनशील प्रयास से कोराना महामारी जल्दी ही हार जाएगी I प्रदेश में झाबुआ जिला कोरोना संक्रमण को रोकने में पांचवें स्थान पर है l जहां संक्रमण को रोकने मैं सभी के छोटे-छोटे प्रयास से सफलता पाई है l अगर इस तरह से ही प्रयास जारी रहे तो प्रदेश में झाबुआ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपाय में प्रथम स्थान पर आएगा I सभी के सामूहिक प्रयास का यह नतीजा प्रदेश के सभी लोगों देख रहे हैं झाबुआ मॉडल को ! जहां पर चलित ऑक्सीजन वेन , जन सहयोग से 6 एंबुलेंस , एक एंबुलेंस गुप्त दान में I कई सामाजिक संस्थाओं , जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल किट , ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन , पानी की व्यवस्था , मेडिकल किट की व्यवस्था मैं अपना अहम योगदान जिला प्रशासन को दिया है I कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए मदद और सहायता का यह जुनून प्रदेश में और कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा I यहां पर तो आमजन के लिए पुलिस प्रशासन का भी मित्रता पूर्ण व्यवहार सामने आया है I इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर , एसडीओपी श्री एम एस गवली , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी हालु , तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान , सरपंच ग्राम पंचायत खवासा , प्रभारी पी आर ओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे ।
Post a Comment