Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

On the occasion of Buddha Purnima at Shrgeshwar Dham, the administrative staff including Raipuria TI took over the security command, Shrageshwar Dham was deserted on the day of Purnima festival.

झकनावदा । झाबुआ जिले की हृदय स्थली एवं प्रकृति को गोद में बसा श्रगेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव पर लगने वाला मेला कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते स्थगित कर दिया गया था। जिसके दौरान जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशों पर पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर के मार्गदर्शन में रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार ने एवं नायब तहसीलदार वर्मा ने पूर्णिमा के अवसर पर श्रगेश्वर महादेव धाम अपने टीम के पटवारी मल जी डामोर एवं प्रशासनिक अमले के साथ पहुंच कर धाम की सुरक्षा व्यवस्था संभाली एवं शांति पूर्ण तरीके से पूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न करवाया। कोरोना महामारी का साया श्रेगश्वर धाम पर भी देखने को मिला । महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं एसडीएम शिशिर गेमावत के द्वारा 25 मई को भक्तों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की गई थी जिसके चलते भक्तों ने भी शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर अपने-अपने घरों से बुध गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया इसके साथ ही दोपहर की महा आरती महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज,पुजारी राजेश शर्मा,नायब तहसीदार वर्मा, टी आई तेजमल पंवार ने उतारी एवं वहीं समस्त धाम से जुड़े समस्त भक्तो 25 मई को एस डी एम, एस डी ओ पी ने क्षेत्र की जानता से अपील की थी कि सभी भक्त दर्शन वंदन अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करे उसी के चलते कोई भी भक्त श्रगेश्वर धाम नहीं पहुंचा ना ही माही स्नान करने कोई पहुंचा। इस मेले को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करने में झकनावदा पुलिस प्रशासन एवं कोटवार, वॉलिंटियर का भी सराहनीय सहयोग रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post