Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Awakening among rural women to get hinges, 18 plus 240 to 45 plus 60 people vaccinated across 300 in a day, offline registration of all vaccinators started from today.

मेघनगर । नारी जगेगी समाज जगेगा । यही जागृति आज़ टिकाकरण के केन्द्र कन्या उमावि मेघनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं सहित 18 प्लस के टीकाकरण के दौरान युवतियों की अपार संख्या के बीच देखने को मिला।ज्ञातवय हो कि तीन दिन पहले ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अधयक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने टिकाकरण पश्चात सोशल मिडिया पर संदेश दिया था कि महिलाएं अंधविश्वास अफवाह से परे रहे झिझके जनही सुरक्षा व कोराना की जंग में टिका ज़रूर लगवाए। उक्त संदेश का असर व महिला बाल विकास विभाग वर्करों टिका हेतु प्रेरित करने का असर व्यापक रहा। वेक्सीन हेतु गुड़ा बड़ा बडलीपाडा सजेली झापादरा पिपलखुटा गुवालि आदि से सहायिका व कार्यकताओं ने टिकाकरण केन्द्र पर पहुंच टिके लगवाए। कुछ महिलाएं अपने दूध मुंहे बच्चों को गोदी में लिए टिका हेतु उत्साहित दिखी। सुपरवाइजर प्रतिभा वर्मा विमला डोडियार एक एक टिका लगवा चुकी वर्कर की इटि कर रही थी।45 से अधिक व 18 प्लस के टिकाकरण हेतु भी नारीशक्ति मे उत्साह बरककार था। पंजीयन में दिपिका सी ओ जहां लगातार उजास की दिपिका सी एच ओ महिलाओं को समझाइश भी दे रही। विपुल निनामा सी एच ओ पंच पिपलिया भी पंजीयन में लगे‌। पहले प्रवेश फिर काउंटर से टोकन फिर प्रतीक्षा रत चेयर पर विश्राम बारी का क्रम आने पर एलाउंस से सूचना फिर गोले में खड़े रहकर मिलाने टिकाकरण कक्ष टिका पश्चात शीतल पेय व छाया में विश्राम ये अनुशासन सेवा रोटरी क्लब अपना के सहयौग से मेघनगर में देखने को मिल रहा है। तो वहीं भाजपा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक भी लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रोत्साहन एवं जायजा लेने पहुंच रहे हैं बुधवार को भी भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन पहुंचे एवं व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर रोटरी क्लब अपना को धन्यवाद अर्पित किया ओजस्वी कवि निसार पठान भी शौसल मिडिया व वैक्सीनेशन केन्द्र पर कविताओं के जरिए टिके लगवाने का संदेश दे रहे है‌।ए एन एम् मंजु पचाल शकुंतला भुरा आशा सहयौगी प्रेमलता संघवी संगीता डामोर सीएच ओ आदि भी अथक सेवा दे रहे हैं। जिलाधीश सोमेश मिश्रा सीएम एच ओ जयपाल सिंह ठाकुर का सतत् मार्गदर्शन निरिक्षण अवलोकन से भी टिकाकरण कार्य में तेजी आई है।सी बी एम ओ डॉ सेलक्सी वर्मा डाक्टर विनोद नायक स्वास्थ्य विभाग के प्रदीप नायक रुबीना ख़ान दीपक परमार आदि भी सतत् टिकाकरण कार्य में मार्गदर्शन कर रहे हैं। रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री पंकज राका निलेश भानपुरिया मांगीलाल नायक महेन्द्र सोलंकी राजेश भंडारी जयंत सिंघल महेश प्रजापत कयूम खान आदि रोटेरियन समाजसेवी भूपेद्र बरमडलिया आदि भी निरंतर अपना समय सहयोग सेवा दे रहेहै। टिकाकरण हेतु नगर सहित कल्याणपुरा रमभापुर भगोर पिटोल थांदला काली देवी के भी युवा स्लाट मिलने पर टिकाकरण हेतु आ रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की नयी गाइड लाइन अनुसार आज़ शुक्रवार से 18 प्लस के भी ऑफ लाईन पंजीयन प्रकिया शुरू होगी। जिससे ग्रामीण युवाओं की संख्या में इजाफा ओर अधिक होगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post