Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Villagers should stay away from rumors and superstitions to get maximum vaccination done ... CMHO Thakur.

मेघनगर । टीकाकरण कार्य में जागरूकता हेतु सी एम एच ओ जयपाल सिंह ठाकुर ने मेघनगर विकासखंड के मरदानी टीकाकरण सेंटर पर निरीक्षण किया व क्षेत्रवासियों को टीकाकरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।आपने कहा कि अफवाह अंधविश्वास विश्वास से परे रहकर हमें अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के माध्यम से कोरोना से मुक्ति पाना है। उक्त अवसर पर आपने क्षेत्र का अवलोकन वस्तुस्थिति का जायजा लिया इस अवसर पर सी बी एम ओ डॉक्टर सेलक्षी वर्मा जनपत सी ओ वीरेंद्र सिंह रावत बी पी एम अनिल बिलवाल आदि ने भी गांव में सघन भृमण कर कोरोना का कवच वेक्सीन के बारे मांडली मदरानी व अन्य ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। मां पद्मावती नर्सिंग इंस्टीट्यूट थांदला के नर्सिंग स्टूडेंट सचिव रोजगार सहायक को व ग्राम वासियों को भी टीकाकरण कार्य में सहयोग देने सहित गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की हिदायतें दी।


मां पद्मावती इंस्टिट्यूट द्वारा मदरानी और मांडली में किया गया।

आज मदरानी, नागानवट, मांडली गावों में प्रतिदिन की तरह नर्सिंग इंस्टिट्यूट व सामाजिक संगठनो के सहयोग से गांव गांव जा कर स्क्रीनिंग, रेपीड़ एंटीजन टेस्ट व कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है इस दौरान आज माँ पद्मावति इंस्टिट्यूट के संचालक संजय भाबर और उनकी पूरी टीम द्वारा मदरानी और मांडली क्षेत्र में जनजागरण किया गया इनके साथ में समाजसेवी सेवा डामोर, नटवर मेवाड़ा, भगतसिंह डामोर, श्री सोमेश भूरिया, दीपसिंह गुण्डिया, बादल भूरिया, निलेश कटारा आदि द्वारा सहयोग मिला व इनके द्वारा पुरे क्षेत्र में निरीक्षण किया व इंस्टिट्यूट की ओर से जरुरत मंद लोगो को किट वितरण तथा स्क्रीनिंग की।



Post a Comment

Previous Post Next Post