Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

61 people who roam for no reason were sent to temporary prison.

थांदला । दिनांक 29 अप्रैल 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देशन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय थांदला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में थांदला थाना द्वारा बिना कारण घूमने वाले 61 लोगों को अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज थांदला भेजा गया इसके अतिरिक्त 5 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं आ कारण घूमने पर वह पुलिस द्वारा बार-बार समझाई देने के पश्चात भी नहीं मानने पर निम्न पांच लोगों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई की गई 

1. रमेश पिता तेरु कोडिया उम्र 22 साल निवासी मुंजाल

2. भोला पिता कालू राणावत उम्र 21 साल निवासी सजेली मोटा गांव

3. सुनील पिता लागू खड़िया उम्र 27 साल निवासी सजेली धाम ना सात

4. मनीष पिता सीकू डिंडोर उम्र 19 साल निवासी कडवा पाड़ा

5. विकास पिता मिट्ठू भूरिया उम्र 20 साल निवासी कड़वा पाड़ा के विरुद्ध 151 जाब्ता फौजदारी के तहत कार्रवाई की जिन्हें जेल वारंट बनने पर जिला जेल झाबुआ दाखिल किया गया बिना मास्को घूमने वाले एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आज कुल 71 चलानी प्रकरण बनाए गए जिसमें 14500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post