अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । राज्य शासन द्वारा निर्णय किया गया है कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सार्वजानिक वितरण प्रणाली में पात्र हितग्राही (अन्त्योदय राशन कार्ड एवं प्राथमिक परिवार) को माह अप्रैल, मई एवं जून 21 में एकमुश्त राशन निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। जिससे प्रत्येक उपभोक्ता को 5 किलो खाद्यान (गेंहू और चावल) प्राप्त करने की पात्रता होगी ।
जिन उपभोक्ताओं द्वारा सशुल्क माह अप्रैल या मई या दोनों माह का राशन प्राप्त कर लिया गया हो ऐसे उपभोक्ता माह जुलाई 21 एवं अगस्त 21 में निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र होंगे । इस प्रकार 3 माह अप्रैल, मई, जून का खाद्यान उपभोक्ताओं को निः शुल्क वितरण किया जायेगा । भारत सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के तहत माह मई एवं जून 2021 में उक्त पात्र हितग्राहियों को दो माह मई तथा जून का निःशुल्क 5 किलो प्रति सदस्य के मान से गेहूं वितरण किया जायेगा । इस प्रकार उक्त दोनों योजना में कुल 25 किलो खाद्यान प्रत्येक सदस्य निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
श्री मंशाराम कलमे,जिला आपूर्ति अधिकारी जिला अलीराजपुर ने बताया कि "वन नेशन वन राशन कार्ड" योजना के तहत 32 राज्यों के हितग्राही अलीराजपुर जिले में खाद्यान प्राप्त करने के पात्र हैं, इनमें औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर भी सम्मिलित हैं; उक्त मजदूरों का चिन्हांकन उद्योग विभाग द्वारा किया जायेगा , जिन्हें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा "मेरा राशन एप "में दर्ज किया जाकर योजना का लाभ दिया जायेगा । कोई भी पात्र उपभोक्ता पोर्टेबिलिटी योजना का लाभ लेकर किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है ।
अतः अलीराजपुर जिले के पात्र उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे उक्त योजनाओं का लाभ कोरोना काल में आवश्यक रूप से प्राप्त करें ।
यदि उचित मूल्य दुकान विक्रेता उपरोक्त मात्रा में प्रदाय नहीं करते हुए कालाबाजारी करते हैं तो उनके विरुद्ध ई.सी. एक्ट 1955 एवं चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के तहत दंडनीय कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment