Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Entertainment and sports equipment will also be available at Gopalpura covid-19 Center along with all necessary facilities

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा दिनांक 27 अप्रैल को कोविड-19 सेंटर गोपालपुरा हवाई पट्टी क्रीड़ा परिसर झाबुआ का निरीक्षण किया गया था I निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी प्रशांत आर्य को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर  ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता, नगर पालिका झाबुआ से स्थाई सफाई कर्मी , परिसर की बेहतरीन साफ-सफाई, मरीजों को मनोरंजन की सुविधा , बेहतरीन साज-सज्जा एवं वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिए गए थे I श्री आर्य द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर इन निर्देशों का पालन कर दिनांक 29 अप्रैल को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई I कलेक्टर श्री मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई के लिए श्री आर्य को बधाई दी है I यहां कोविड-19 के मरीजों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है l जिससे अन्य मरीज यहां पर आने में उत्साहित भी रहेगा I जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।




Post a Comment

Previous Post Next Post