Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The police succeeded in getting hold of 2 permanent warranties.

थांदला । गुरुवार को थांदला पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक स्थाई वारंटी पिछले 13 वर्षों से फरार था। वही दूसरा स्थाई वारंटी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था। 13 वर्षो से फरार आरोपी ने थांदला के सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पत्थरबाजी कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।


एसडीओपी एमएस गवली और थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता बदिया वसुनिया निवासी झायड़ा ने वर्ष 2008 में थांदला के सर्राफा व्यवसाई तन्मय सोनी की सराफा की दुकान में पत्थरों से हमला कर मारपीट की थी। और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। यह आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। आरोपी का न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी दिनेश को मुखबिर की सूचना पर थांदला बस स्टैंड से पकड़ा गया। 


वही 7 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी दीवान पिता भुर्जी मुनिया निवासी रूनखेड़ा को भी गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध थे।

आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक मोहनसिंह सोलंकी, सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक, अमित, आरक्षक प्रकाश, चंद्रभान सिंह, राहुल, सोहन, अनिल, पहाड़ सिंह, महिला आरक्षक प्रिया का सरहानीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post