अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । नगर में में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री शितला माताजी का छठ का बड़ा महत्व होता है उसी क्रम में प्रजापति समाज के युवाओं ने शितला माताजी मंदिर को पुष्प मालाओ के आकर्षक साज सज्जा कर सजाया गया। जिसके बाद शनिवार को छठ के विशेष अवसर पर समाजजनो ने शितला माताजी की तस्वीर को रथ में विराजमान कर बैण्ड बाजो के साथ,प्रत्येक सफेद कुर्ता पजामा एवं बहने सफेद सल्वार सुट में नजर आऐ एवं बडे बुर्जुग चुनरी वाले साफे में नजर आए। जुलुस में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधी जितेन्द्र राठौड़,परिक्षीत सिंह राठौर,महेन्द्र राठौर,समाजसेवी हरीराम पडियार विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी समाजजनो ने नगर में बडे ही उत्साह उमंग के साथ नाचते,गरबा खेलते गाॅव के प्रमुख मार्गो से भव्य जुलुस निकाला गया। जिसमें सम्पुर्ण समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही प्रजापति समाज के युवा अंकित नगरीया ने बताया की हमारे समाज जहां जहां भी है वहां प्रतिवर्ष हमारी कुलदेवी शितला माताजी का भव्य जुलुस निकलता है। लेकिन हमारे झकनावदा में हम युवाओं ने यह जुलुस प्रथम वर्ष निकालना प्रारंभ किया है। व अब यह प्रथा जारी रहेगी। एवं साथ ही आनंद प्रजापत ने बताया की शितला सप्तमी पर हमारे द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए माता पुजन करने वाली प्रत्येक माता बहन को समझाईश दी जायेगी, की आप कोरोना संक्रमण को ध्याान में रखकर मास्क लगाकर ही पुजन करने आवे।
Post a Comment