Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Under the Roko Toko campaign, the subdivisional officer Shishir Ghemawat arrived in Jhaknavada and explained to the traders and villagers.

पेटलावद । अनुविभागीय अधिकारी आईएएस शिशिर गेमावत अपने प्रशासनिक अमले के साथ झकनावदा हाट बाजार पहुंचे जहां उन्होंने झकनावदा के समस्त व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों से सार्वजनिक अपील की की आप 2 गज दूरी मास्क के जरूरी मूल मंत्र का ध्यान रखें एवं इसके साथ ही समस्त व्यापारियों को कहा कि आप सभी मुंह पर मास्क लगाएं एवं जो ग्राहक मास्क लगाकर आपकी दुकान पर नहीं आता है उसे कोई सामान नहीं दे देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है हम नहीं चाहते कि हमारा झाबुआ जिला भी इस बीमारी की चपेट में तेजी से आगे बढ़े इसलिए आप सभी मास्क सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें साथ ही एसडीएम गेमावत ने कहा कि जिस प्रकार मैंने आज अचूक दौरा किया है तो आज तो मैं आप सभी को चेतावनी देने आया हूं वह अगली बार यदि कोई दुकानदार या ग्राहक मास्क लगाते नहीं पाया गया या दुकानों के बाहर गोल घेरे नजर नहीं आए तो मेरे द्वारा चालानी कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी सहित पुलिस बल उपस्थित था।




Post a Comment

Previous Post Next Post