Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मदन गौर की रिपोर्ट

On the occasion of birthday Pawar who was a great devotee of the Maa Narmada was seen on social media all day

हरदा । कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कद्दावर नेता माँ नर्मदा के परंम भक्त किसानों के साथी गरीबों के मसीहा आदरणीय लक्ष्मीनारायण जी पवार के जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वाले एवं समर्थकों के मन में उदासी और टीस देखी गई अपने नेता का कोराना महामारी की बड़ती लहर को देखते हुए धूमधाम से जन्मदिन नहीं मना पाऐ 20अप्रैल मंगलवार को ना तो केक काटा ना फूलमालाओं से स्वागत सत्कार किया दिन भर इसी तारतम्य मैं उनके ढेर सारे चाहने वाले इष्ट मित्र एवं जांबाज कार्यकर्ता और वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने कांग्रेस के कद्दावर नेता,पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया अपने चहेते नेता का जन्मदिन पर दिनभर सोशल मीडिया पर छाए रहे लक्ष्मी नारायण पवार जन्मदिन के अवसर पर हजारों लोगों सहित हरदा जिले कई नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला के। कद्दावर नेता माँ नर्मदा के परंम भक्त को शोसल मिडिया के माध्यम से बधाई दी। पवार का मोबाइल फोन दिनभर गुनगुनाता रहा जन्मदिन के मौके पर पवार ने कहा कि हरदा जिले की जनता खुद को असहाय नहीं समझे,हर संकट की घड़ी में साथ हूँ और रहूँगा, लक्ष्मी नारायण पवार हम महामारी में जनता के साथ खड़े हैं; दमदारी के साथ हर पल हर वक्त 24घंटे दिन और रात कंधे से कंधा मिलाकर हरदा जिले की जनता का साथ निभाने का संकल्प के साथ नर्मदे हर उम्र भर बड़ी बात ये है कि हरदा जिले में कांग्रेस को जन जन की बनाने वाले गरीबों के मसीहा किसानों के सच्चे साथी माँ नर्मदा के परंम भक्त आदरणीय लक्ष्मीनारायण पवार को जन्मदिन कि हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपके कार्यकाल में कांग्रेस परिवार को निडर मजबूत और साहसी नेतृत्व जिलाअध्यक्ष के रूप में मिला था हम ह्रदय अंतरमन से पुनः जन्मदिन पर आपका स्वागत वंदन अभिनंदन करते है पवार ने अपने चाहनेवालों को हरदा जिले के संम्पूर्ण कार्यकर्ताओ और नेताओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बधाई संदेश देने वालों को मेरी ओर से धन्यवाद साधुवाद दीया आप सभी मेरे चाहने वाले इस कोविड-19 महामारी से सावधान और सतर्क रहें आप स्वस्थ रहें मस्त रहें और घर रहे यही मेरी ओर कामना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post