अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा केन्द्र शासन की विकेन्द्रीयकृत उपार्जन योजना अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल पर गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कार्य 25 जनवरी से प्रारंभ किया जा चुका हैं जो निरंतर 20 फरवरी 2021 तक किया जावेगा। जिले में गेंहू में 36 हजार 111, चना में 4 हजार 265, एवं मसूर में 85 इसम प्रकार कुल 37 हजार 90 कृषकों का पंजीयन किया जा चुका है। जिन किसानों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर निर्धारित अवधि में पंजीयन करवा सकते है। धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे किसान जिनके द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका है तथा उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी त्रुटिपूर्ण दर्ज हो गई है। कलेक्टर कार्यालय में स्थित खाद्य शाखा में आवेदन कर जानकारी में आवश्यक संशोधन करवा सकते हैं । जिन किसानों की भूमि मंदिर ट्रस्ट के नाम पर है, वनपट्टाधारी किसानों की भूमि है, ऐसे किसान जिनकी मृत्यु होने के बाद नामांतरण नहीं हुआ है । उनका पंजीयन भी जिला खाद्य शाखा से किया जावेगा। सभी कृषक पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाईल, समग्र आईडी तथा भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत कर पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे।
Post a Comment