Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Action on playing DJ without permission.

झाबुआ। झाबुआ जिले के ग्राम कल्याणपुरा में मंगलवार को दौरान कस्बा कल्याणपुरा में लाकडउन इंतजाम हेतु हमराह आरक्षक मगन 467, का0वा0 प्रधान आरक्षक 509 मोहन हटीला कें कस्बा कल्याणपुरा पहुचा जहा मुखबीर द्वारा सुचना दिया कि ग्राम गोपालपुरा में एक सफेद रंग की बोलेरों पिकअप वाहन मैं एक व्यक्ति डी0जे0 का उपयोग कर रहा है । वर्तमान समय में जिला झाबुआ में कोविड-19 कें बडतें संक्रमण कों द्रष्टीगत रखतें हुए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ कें द्वारा आदेश क्रमांक /जे0सी0/2021 /2534 झाबुआ दिनांक 12.04.2021 कें माध्यम सें डी0जे0 का उपयोग पुर्ण रूप सें प्रतिंबंधीत किया गया है । अत: मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर कार्यवाही हेतु पंचान बहादुर पिता मकना जाति कटारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम हिरांखादन एवं सरदार पिता ताजहिंग जाति गरवाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम गुजरी बाजार कल्याणपुरा कों तलब कर मुखबीर की सुचना सें अवगत कराया एवं हमराह लेकर ग्राम गोपालपुरा पहुचा । जहा पर रामसिंग भाबोर कें घर कें सामनें आम रास्तें पर एक सफेद रंग की बोलेरों पिकअप में एक व्यक्ति डी0जे0 का उपयोंग कर रहा था । जिससें उसका नाम पता पुछा तों उसनें अपना नाम अमरसिह पिता सोमला जाति हटीला उम्र 34 साल निवासी ग्राम संदला का होना बताया । डी0जे0 का उपयोग किये जानें कें संबंध में सक्षम अधिकारी की अनुमति का पुछनें पर अपने पास कोई वैध अनुमति होना नही बताया । अमरसिह का क्रत्य लोक-सेवक द्वारा सम्यक्र रूप सें प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा करना पाया जो धारा 188 भारतीय दंड विधान कें अन्तर्गत दण्डनीय होने सें समक्ष पंचान कें वाहन क्रमांक MP 45 जी 1658 जिसका चेचीस नम्बर H1E42892 एवं इंजीन नम्बर TBH1E58449 है जिस पर पिछे कें तरफ 06 डी0जे0 कें बाक्स लगें हुए है , गाडी कें अंदर एमप्लीफायर मशीन, मिक्सर एवं जनरेटर लगा हैं । कुल किमती 07 लाख रूपयें की जप्त की गई । पंचनामा विधिवत जप्ती तैयार कर जप्त मश्रुका कब्जें पुलिस लिया गया । एवं आरोपी अमरसिह पिता सोमला जाति हटीला उम्र 34 साल निवासी ग्राम संदला कों गिरफतार कर पंचनाम गिर फतारी तैयार कर शामिल डायरी किया गया । आरोपी का जुर्म जमानतिय होने सें रिहा जमानत मुचलकें पर किया गया । बाद रवाना होकर जप्त शुदा वाहन कें वापस थाना आया । असल अपराध पंजीबद्ध कर अनुंसधान में लिया जाता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post