Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

More than 371 vaccines in 6 days of Meghanagar Hospital, a festive event at the Rotary Selfie Point with the Kovid Shield vaccine.

मेघनगर । एक तरफ संक्रमण का प्रभाव बढ़ने लगा है।तो वहीं कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जागरूक हो रहे हैं। लोग खुद तो वैक्सीन लगवाने पहुंच ही रहे हैं। आसपास के लोगों को भी साथ ले वैक्सीनेशन कराने पहुंच रहे हैं। गली-मुहल्लों के लोग एक साथ रजिस्ट्रेशन करा रहे और साथ में ही वैक्सीनेशन भी। इसी का नतीजा है कि शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र के रोटरी सेल्फी प्वाइंट पर उत्साह के साथ आम जनता ने वैक्सीनेशन कराया। झाबुआ जिले के नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन प्रभारी सीएमएचओ के मार्ग दर्शन में जिले के 109 से अधिक वेक्सीनेशन पॉइंट बनाकर वेक्सीनेशन के काम मे गति ला रहे है।हालाकि कोविड-19 वेक्सीन व इसके साइड इफेक्टको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल भी चल रहे हैं। इन सब भार्तियों को दूर करते हुए रोटरी क्लब अपना ने मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण सेंटर पर जागरूकता समझाइस पॉइंट के साथ बलून से शानदार डेकोरेट कर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है।रोटरी सेल्फी पॉइंट से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरणा मिल ही रही है.. जहां पर वैक्सीन लगवाने वाले लोग अपनी तस्वीर या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया खूब डाल रहे है.. जिससे लोगों में वकेसीन के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है वैक्सीन लगवाने वाले लक्ष्मण व आम जनता का कहना है कि रोटरी क्लब की बहुत अच्छी पहल है.. हम सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर डालेंगे...जिससे जागरूकता बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद अर्पित किया। डॉ विनोद नायक में भी वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन पॉइंट पर पहुंचने की अपील की है। रोटरी क्लब के इस सराहनीय कार्य की मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग तहसीलदार हर्षल बहरानी सी बी एम ओ डॉक्टर सेल्क्सी वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर थाना प्रभारी कैलाश चौहान सी ओ जनपद वीरेंद्र सिंह रावत आदि स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग ने सेल्फी पॉइंट के लिए तारीफ की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post