Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
Collector Somesh Mishra and District Police Captain Ashutosh Gupta set out on a tour of the district.
पेटलावद । 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 10 दिवसीय लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा व जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता जिले के भ्रमण पर निकले। जिस पर कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान ने झकनावदा में अपने प्रशासनिक अमले के साथ अपने निजी वाहनों से नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर ने पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत को निर्देश दिए कि आप लॉक डाउन का शक्ति से पालन करवाएं एवं इस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए आप स्वयंसेवकों को प्रेरित करें कि वह कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं एवं लोगों को समझा इस दे की आप अपने घरों से बाहर ना निकले। साथ ही कलेक्टर ने मीडिया कर्मियों से चर्चा में बताया कि आप मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाएं और उन्हें समझाइश दे की कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको रोकने के लिए एकमात्र यही उपाय है कि आप सभी अपने अपने घरों में रहे सैनिटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तभी इस 10 दिन के लॉक डाउन के भीतर हम इस कोरोना की चेन को तोड़ सकेंगे। हमें कोरोना को हराकर हर हाल में विजय पाना है। इस पर मैं समस्त जिले वासियों से निवेदन करता हूं कि आप शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें। इस अवसर पर पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत, एसडीओपी सोनू डावर, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी, पटवारी मलजी डामर, गिरदावर सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित था।

स्थानीय पुलिस ने संभाली कमान 
बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्थानीय झकनावदा पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती से पेश आ रही है। बेवजह बाजार में घूमने वालों को समझाइश देकर वापस अपने घरों की ओर रवाना कर रही है। वही कई वाहन चालक बेवजह बाजार में घूमते नजर आने पर उन्हें समझाइश दे रही है कि आप बेवजह बाजारों में ना घूमे एवं अपने घरों पर सुरक्षित रहें। झकनावदा स्थानीय बस स्टैंड सदर बाजार सहित सभी दूर लॉकडाउन का पूरा पालन करते व्यापारी नजर आए इस अवसर पर चौकी प्रभारी जी एस मावी, एएसआई बिल्लोरे, एएसआई उमेश पुरोहित सहित पूरा स्टाफ चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आया।


Post a Comment

Previous Post Next Post