Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Jhabua Collector gave instructions to gave benifits of covid vaccination

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कोविड नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जुवान सिंह बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मेघनगर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग ,झाबुआ श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीपीएस ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री एल एस डोडिया, थांदला एवं मेघनगर श्री मनोज डाबर राणापुर श्री कमलेश गोले, पेटलावद श्री मनोज शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री LS चौहान, थांदला श्री आर सी हालु, मेघनगर श्री वीरेंद्र सिंह रावत, झाबुआ श्री चंदर सिंह मंडलोई रामा श्री एम एल taak उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्पीकर के माध्यम से मुनादी करावे। प्रतिदिन लगभग तीन-चार बार मुनादी करवाई जाए। covid वैक्सीनेशन एवं आमजन को सर्दी, खांसी व अन्य कोई स्वास्थ्य के साथ संबंध में समस्या आ रही हो तो तत्काल इलाज के लिए उनसे संपर्क करें। प्रत्येक जनपद पंचायत में 5 - 6 टीम का गठन किया जाए। जिसके पास ऑक्सीजन नापने की मशीन, तापमान नापने के लिए थर्मामीटर उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करें। गांव में वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी करें। ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण के लिए नारे लिखवाया जाए। प्रचार प्रसार के लिए जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केंद्र का भी सहयोग ले। शादी में डीजे पूर्ण प्रतिबंध के साथ ही शादी समारोह में अधिकतम 10 से ज्यादा हो तो कानूनी कार्रवाई की जावे। स्थानीय स्तर पर कोटवाल एवं जीआरएस की जिम्मेदारी होगी कि इस पर निगाह रखें एवं समय पर सूचना देवे।


जिले में गुजरात, राजस्थान बॉर्डर से जो बसें आ रही हैं उन पर आने वाले यात्रियों की जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन करें। उनका टेंपरेचर अनिवार्य रूप से लिया जाए और तीन-चार दिन लगभग उनको ऑब्जरवेशन में भी रखा जावे। यात्रियों का संपूर्ण डिटेल प्राप्त कर लें। मेडिसिन सहायता केंद्र भी तत्काल खोले जावे। शहर एवं ग्रामों में सैनिटाइजेशन तेजी से चल रहा है इसकी मॉनिटरिंग भी सतत करें। श्मशान घाट में पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उसे सर्वोच्च प्राथमिकता में लिया जावे। वाहन में स्थानीय भाषा में नारे गीत के माध्यम से कोविड नियंत्रण के संदेश प्रसारित करें। ग्राम पंचायत दर्पण पोर्टल पर एंट्री भी अनिवार्य रूप से करें। जिसे इलाज के लिए आसानी रहे। प्रतिदिन पंचायत दर्पण पोर्टल पर एंट्री सुबह 8:30 पर इसकी सूचना जिला स्तर पर दी जावे। निर्देश दिए कि जो टास्क दिया गया है उसका पालन कर अवगत कराया जाए। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post