Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेडीया की रिपोर्ट
Strict action on violation of corona curfew
रंभापुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन शक्त रवैया अपनाये हुए है झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर एम एस गवली एसडीओपी व थाना प्रभारी कैलाश चौहान के मार्गदर्शन में रंभापुर चौकी प्रभारी श्री हरीसिंह चूंडावत एव उनके स्टाक द्वारा रंभापुर एवं आस पास के क्षेत्र में सघन कार्यवाही चल रही है कोई दुकान खोलकर व्यापार करके ,बिना मास्क के घूमना एव बिना कारण बाजार में घूमना ,एव भीड़ को नियंत्रित करना एव गाड़ियों के ओवरलोडिंग होने पर कार्यवाही करने में पुलिस चूक नही रही है दिनभर गस्त के दौरान चौकी प्रभारी ने रंभापुर बस स्टैंड पर महेंद्रा बोलेरो GJ 06 AX-3574 पिकप फूल बॉडी चालू हालात में जब्त की गई जिसमें नाम आरोपी दिनेश पिता मगन कटारा उम्र 32 वर्ष निवासी छापरी थाना काकनवाणी पर अपराध पंजीकृत किया गया अपराध क्रमांक 169 / 2021 ,धारा 188. 269 भादवि 51,60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में प्रकरण पंजीकृत किया गया कोरणा कर्फ्यू के सतत 4 दिनों में पुलिस ने बिना मास्क के 42 केस पंजीकृत करके सरकार को राजस्व प्राप्ति 6700 रु की वसूली की गई एवं हरीसिंह चुण्डावत ने कहा कि आगे भी ऐसी कारवाही जारी रहेगी एव बेवजह घुपने वालो को ओपन जेल में भेजा जा सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post