अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । निशुल्क मास्क वितरण अभियान के पांचवे दिन रोटरी क्लब अपना के संयोजन में नगर के झाबुआ मार्ग पर निशुल्क आवागमन रथ यात्रियों राहगीर और दोपहिया वाहन चालकों को मास्क बांटे गए।उक्त अभियान में थाना प्रभारी कैलाश चौहान अपने स्टाफ सहित मार्ग पर राहगीरों को मास्क के वितरित करते रहे जनपद सीओ वीरेंद्र सिंह रावत रोटरी क्लब पर स्वास्थ्य चेयरमैन भरत मिस्त्री समाजसेवी विनोद बाफना अध्यक्ष रोटरी क्लब अपना पंकज राका सचिव राजेश भंडारी असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक पत्रकार भूपेंद्र ब्रमण्डलीय निलेश भानपुरिया फारुख शेरानी जगदीश पंडित कवि निसार पठान ट्रैफिक सूबेदार कमल मिंदल एसआई चंद्ररलाल सोलंकी एस आई मल्लू सिंह भाबर 225 राकेश गिरवाल 427 राजेंद्र मुवेल महेंद्र सिंह सोलंकी दिलीप राठौड़ परचार्य एनएस नायक मुकेश भाई आदि उपस्थित रहे वैक्सीनेशन पॉइंट पर भी रोटरी क्लब की विशेष पहल रंग ला रही है वेक्सीन लगाने वाले उत्साहित होकर वैक्सीन हेतु आ रहे हैं।टी आई कैलाश चौहान ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा में सभी की भागीदारी जरूरी है मास्क का सुरक्षा कवच सभी अपनाएं। आगामी दिनों में भी कोरोना के खिलाफ रोटरी क्लब अपना का यह अभियान जारी रहेगा।
Post a Comment